#Faridabad #Sector2 #TheKashmirFiles #Free #CoconutWater #HoodaMarket
The Kashmir Files Film देखने के बाद एक Coconut Water बेचने वाले युवक के मन में Unique Idea आया। उस युवक ने अपनी दुकान के बाहर बोर्ड लगा दिया कि The Kashmir Files की Ticket लाओ और Free में Coconut Water पी के जाओ। अभी तक की बात की जाए तो यह युवक 100 से ज्यादा लोगों को Free में नारियल पानी पिला चुका है और उसने कहा कि मैंने ये कदम सिर्फ देश हित के लिए उठाया है। ये मामला Faridabad के Sector 2 Hooda Market के पास का है।